बेंगाबाद प्रखंड के लुप्पी पंचायत में शुक्रवार 12 बजे मनरेगा योजनाओं में फर्जीवाड़े का मामला उजागर हुआ है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि मनरेगा नियमों को ताक पर रखकर फर्जी निकासी की जा रही है, जिससे बिचौलिए और कर्मी मालामाल हो रहे हैं। बताया गया कि लोधरात्री गांव की झुनिया देवी की जमीन पर 80×80×10 का डोभा निर्माण होना था, लेकिन स्थल पर कोई काम नहीं हुआ।