गुरुग्राम में शनिवार को शराब पीकर हंगामा करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को 22 अगस्त को फर्रुखनगर-गुरुग्राम बाईपास रोड पर स्थित वाइन शॉप के पास से सूचना मिली थी। पकड़े गए आरोपियों में हापुड़ के वासतपुर निवासी गौरव कुमार और महेंद्रगढ़ के तलोट गांव निवासी 41 वर्षीय मनोज कुमार शामिल है।