शनिवार की संध्या 6 बजे बालूमाथ थाना क्षेत्र के पिडांरकोम ग्राम निवासी शुकर यादव 80 वर्ष की मौत मधुमक्खी के काटने से हो गई। जिन्हें गंभीर अवस्था में बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में देर शाम लाया गया। जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक शुकर यादव ग्राम से सटे चंदनिया नाला की ओर संध्या बेला में शौच के लिए गए थे किसी दौरान मधुमक्खियो ने काट दिया।