शुक्रवार को थाना सरसावा पुलिस ने आर्म्स एक्ट सहित अन्य मामलो मे वांछित दो वारंटी अभियुक्तों को मंधोर व चतरसाली से गिरफ्तार किया है l अभियुक्तों के नाम पुलिस ने रामफुल पुत्र देवी सिंह व गौतम पुत्र महेंद्र बताये हैंl अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है l