मऊ जनपद के नगर पालिका क्षेत्र के बरपुर नई बस्ती मोहल्ले में खुली नाली में गिर करके 40 वर्षीय राजन सिंह की मौत हो गई है। मौत के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं लोग नगर पालिका के लापरवाही पर सवालिया निशान उठा रहे हैं कि नगर विकास मंत्री के जनपद में नाले खुले हुए हैं।जानकारी के अनुसार बुधवार की रात घर वापस लौटते समय राजन सिंह खुली नाली में गिर गए।