BDO फतेहपुर ने पंचायत कर्मचारियों को निर्देश दे रखे है कि जब भी पंचायत कार्यलय बाहर निकले तो नोटिस बोर्ड पर जरूर हबाला दें. ऐसा ही मामला शनिवार दोपहर बाद करीब एक बजे पंचायत मनोह सिहाल में देखने को मिला जब स्थानीय लोगों की शिकायत पर मिडिया ने पंचायत घर का दौरा किया. तो पाया कि पंचायत घर में लगी कुर्सियां खाली थी.