संवाद आर्ट ग्रुप के कलाकारों द्वारा जीआईसी उज्याड़ी में अंतोन चेखव की कहानी पर आधारित नाटक "बंदरगाह" का मंचन किया गया। जिसमें अनूप गुसांई, हर्ष आहूजा और गौरव नौडियाल द्वारा भी कहानी के किरदार निभाए गए। कहानी और कलाकारों के अभिनय का स्कूली छात्रों ने आनंद लिया। कहानी के निर्देशक अनूप गुसांई ने बताया चेखव ने आम लोगों की जिंदगी का सजीव वर्णन किया है।