मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत करीब दो साल पहले बने मार्ग की हालत आज ऐसी हो गई है कि जैसे सड़क कभी बनी ही नहीं थी। रविवार सुबह 10 बजे प्राप्त जानकारी अनुसार आईटीआई कॉलेज से खंडॉरा होते हुए सलाकैश्वर महादेव मंदिर तक 3.700 किमी लंबी यह सड़क 85.90 लाख रुपए की लागत से अप्रैल, 2023 में तैयार हुई थी, लेकिन ताजा स्थिति यह है कि जगह-जगह गड्ढे, उखड़ी गिट्टी और गायब