अजमेर के कमर्शियल कोर्ट के आदेशों के बाद बुधवार को टोंक डीजे कोर्ट की स्पेशल सेल अमीन की टीम ने टोंक के जिला रसद कार्यालय पहुंच कुर्की की कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान 22 अक्टूबर तक शिकायतकर्ता को करीब 51 लाख 67000 की राशि लौटाने को लेकर सेल अमीन की मौजूदगी में रसद विभाग और डिक्रीधारी के बीच सहमति बनी है।