आजमगढ़ जनपद के ठेकमा ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत कम्मरपुर में स्थित औघड़ बाबा कुटी पर मंगलवार को तीज पर्व पर कजरी महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसके मुख्य अतिथि सपा के लालगंज विधानसभा अध्यक्ष राजनारायण यादव रहे । जिन्होंने कजरी महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया । बीते 40 वर्षों से तीज पर्व के मौके पर कजरी महोत्सव का कार्यक्रम होता आ रहा है ।