शुक्रवार शनिवार की मध्य रात्रि लगभग 2:00 बजे बिजुरी पुलिस ने कोयले का परिवहन करते हुए तीन ट्रेलर को जप्त किया है। तीनों ट्रेलर राजनगर के भाजपा नेता का बताया जा रहा है जिसे पुलिस ने टी पी की समय सीमा बीत जाने के बाद पकड़ा है। बताया गया कि तीनों ट्रेलर वाहनों को मैहर जाना था लेकिन जांच के दौरान टी पी का समय समाप्त पाया गया जिस पर पुलिस जांचकर रही है।