लाडवा अनाज मंडी में एक मजदूर और एक राइस मिलर मलिक की किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई थी और उसके बाद मजदूर की पिटाई करने का मामला सामने आया था।आज लाडवा अनाज मंडी में सभी मजदूरों ने हड़ताल कर दी थी। लाडवा अनाज मंडी के प्रधान राजीव आर्य की दुकान के बाहर सभी मजदूर इकट्ठा हुए और रोष जताया है। मंडी प्रधान ने समझौता करवाया और हड़ताल खत्म करवाई।