सेमारी नगर में आज बाबा साहब डॉ.भीमराव अम्बेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रांगण से डीजे साउंड के साथ लोगो ने हाथों में आसमानी रंग के ध्वज एवं उपरना पहनकर बाबा साहब के जयकारो के साथ भव्य रैली निकाली।सेमारी नगर अध्यक्ष शान्ता देवी मीणा ने ध्वज लहराकर रैली का शुभारंभ किया।सेकड़ो की संख्या में ग्रामीण नाचते हुए जयकारे लगाते नजर आये।