शुक्रवार को भभुआ में जयसवाल दुर्गा स्थान पर बन रहे मूर्ति को असमाजिक तत्वों ने तोड़ दिया। जहां जांच में एसपी व जिला प्रशासन 1:30 बजे मौके पर पहुंची। इस संबंध में समिति के अध्यक्ष रमेश जायसवाल ने बताया कि बहुत दिनों से यहां पर मूर्ति बन रही है। लेकिन जब सुबह हुआ तो देखा गया कि मूर्ति को कई जगह तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। जहां जांच में पुलिस छूट गई है।