आमला बैतूल मार्ग पर 8 सितंबर ko4 बजे करीब एक बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई हैं। जिससे बाइक सवार युवक गभीर घायल हो गया हैं। परिजनों की सूचना पर 108एम्बुलेंस गाड़ी ने मौके पहुंचकर घायल युवक कों अस्पताल पहुंचाया हैं। 108 कर्मचारी ने बताया कि आमला बैतूल मार्ग पर देशपाल ठाकुर कि चलती बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई हैं।उसके सिर पर गभीर चोट आने पर उसका उपचार किया हैं।