आजमनगर पंचायत के वार्ड नंबर 8 और 5 के मालदार टोला को जोड़ने वाली मुख्य सड़क जलमग्न विजयदशमी के अवसर पर सबसे महत्वपूर्ण मार्ग मानी जाती है क्योंकि हजारों श्रद्धालु इसी रास्ते से होकर प्रतिमा दर्शन को गुजरते हैं प्रशासन और जनप्रतिनिधि के लापरवाही के कारण सैकड़ो श्रद्धालु को हो रही है परेशानी 11:00 से ही लोगों को आवाजाहि में हो रही काफी समस्या