दरअसल घटना बोड़ला थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले चौकी बैजलपुर के ग्राम गांगचुआ का हैँ जहा पर शनिवार की दोपहर 1बजे के ग्राम गांगचुआ में गिट्टी से भरे एक डम्फर अनियंत्रित होकर पलट गया वही हादसे चालक कूद कर अपनी जान बचाई फिलहाल दुर्घटना ग्रस्त डम्फर को जेसीबी और क्रेन के सहायता से सीधा किया गया हैँ!