रोहतास जिले में नागपंचमी पर मंगलवार को सुबह 6 बजे से ही विभिन्न शिवालय सहित सभी नाग देवता मंदिरों में भीड़ रही। नाग देवता को दूध एवं लावा चढ़ाया गया। चेनारी शिवसागर राजपुर, तेतराढ, करहंसी में नाग देवता मंदिर परिसर में हर साल की तरह इस बार भी भव्य मेला का आयोजन किया गया है।।