मौके पर मौजूद नासिर ने बताया कि मेवात में भी बाढ़ जैसे हालात हुए पड़े हैं। कई साल पहले पंचायत मंत्री गांव पेमा खेड़ा में आए थे। जब उन्होंने कहा था गुलालता से बिसरू वाली नहर वहां तक नाला खोदा जाएगा सारे जंगल का पानी नहर में जाएगा। लेकिन अभी तक कुछ भी नहीं हुआ। आसपास के जो गांव है वह पानी से पूरे भरे हुए हैं फसल पूरी तरीके से बर्बाद हो गई है।