फ़तेहपुर जिले के धाता के अजरौली गांव में पहुंची सिराथू विधायक पल्लवी पटेल कौशाम्बी और फ़तेहपुर पुलिस को चखमा देकर बाइक से मुंह बांधकर मृतक के परिवार जनों से मिलकर हर संभव मदद का अस्वासन दिया। बताया जा रहा है कि पांच दिन पूर्व घर के बाहर सो रहे तीन बुजुर्गों पर गांव के दबंग ने धारदार हथियार से हमला किया था। जिसमे एक कि मौत हो गई दो घायल है।