वैशाली नगर में रविवार को प्रातः 11:30 बजे वैशाली नगर स्थित, स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर में, पर्यावरण संरक्षण जागृति के निमित्त एक प्रेरणादायी कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंदिर प्रांगण में पूज्य संतों के दिव्य सानिध्य में अनेक भक्तों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ वृक्ष पूजन कर पर्यावरण के प्रति अपनी श्रद्धा एवं संकल्प व्यक्त किया।