#जन समस्या:जिला कुल्लू की गड़सा घाटी में इस आपदा ने तबाही मचाई है। गड़सा घाटी के ग्राम पंचायत हुरला,ग्राम पंचायत पारली व जेष्टा में अभी तक दो दर्जन मकान तबाह हो चुके हैं और यहां के 24 परिवारों ने पलायन कर लिया है। हैरानी इस बात की है कि अभी तक इन परिवारों को तिरपालों के सिबाये कुछ भी नहीं दिया गया है। लोगों को मलाल है कि अभी तक उन्हें फौरी राहत तक नहीं दी है।