कलेक्टर के निर्देश एवं सीईओ के मार्गदर्शन में स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय कला जत्था प्रशिक्षण का आयोजन आदिवासी भवन सुकमा में किया गया, प्रशिक्षण का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में साक्षरता, स्वास्थ्य, विभागीय योजनाओं तथा नशा मुक्ति जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूकता फैलाना रहा।