कोटवा में आग का कहर ,दर्जनों घर एवं गेहूं की फसल जले जिससे लाखो का क्षति हुई है। प्रखंड के 6 विभिन्न जगहों पर गुरुवार को आग का तांडव देखने को मिला। कोटवा गांव में एक निर्माणाधीन घर के समीप से अचानक उठी लपटों ने पूरे क्षेत्र को अपने आगोश में ले लिया। देखते देखते कई फुस के घर जल गए और तेज हवा के कारण आग खेतों में भी फैल गई।