गौरीपुर गांव निवासी दो भाई संदीप गिरि और दीपक गिरि श्रमिक हैं। ग्रामीणों का कहना है कि दोनों भाई शराब पीने के आदी हैं। वे नशे की हालत में अक्सर घर पर विवाद करते थे। बुधवार की देर शाम शराब पीकर दोनों भाइयों ने विवाद किया। इससे परेशान होकर स्वजन ने उन दोनों को बंधन बनाकर पिटाई कर दी। इसी दौरान किसी ने डायल-112 पर काल करके पुलिस को सूचना दे दी।