लखीमपुर खीरी में आज शुक्रवार को आदर्श मूक-बधिर विद्यालय का माहौल बेहद भावुक हो उठा, जब सुन्नी सोशल फोरम एवं मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के जिला अध्यक्ष डॉ. जमशेद खान अपने बच्चों शिका खान, अमान खान, शहान खान और अनस खान के साथ विद्यालय पहुँचे। यहाँ उन्होंने विशेष बच्चों के बीच फल वितरण कर उनके चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी।