बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत शुक्रवार को जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक हुई। बैठक में डीएम आलोक कुमार पांडेय ने बालिका जन्म दर में सुधार, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने और लैंगिक भेदभाव की मानसिकता को समाप्त करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए। बैठक में डीएम ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के लक्ष्यों को प्राप्त किया जाए।