समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रामभद्रपुर स्टेशन के नजदीक ट्रेन से कटकर एक अनजान व्यक्ति की मौत हो गई है। इसके बारे में लोगों का बताना है कि यह व्यक्ति देखने से विक्षिप्त था। पहले भी कई बार स्टेशन के आसपास देखा गया था। मामले में लोगों का बताना है कि स्टेशन परिसर के कुछ कर्मचारियों के द्वारा इसे रेलवे ट्रैक से हटाकर रख दिया गया था।