मानपुर नगर के सिगुड़ी मोड़ मे बस स्टैंड बनाने की मांग को लेकर स्थानीय लोगो ने आमसभा का आयोजन किया।जहां काफी संख्या मे लोग मौजूद रहे।आयोजित आमसभा मे कहा गया कि अगर प्रशासन हमारी मांग पूरी नही की तो बाजार बन्द का आव्हान करेंगे और नगर परिषद कार्यालय का घेराव करने से भी डरेंगे नहीं।बता दें कि मानपुर नगर मे बस स्टैंड के लिए नई तहसील कार्यालय के पास जमीन आवंटित है।