थाना दक्षिण पुलिस ने गुरूवार दोपहर दो बजे क़रीबन अलग-अलग स्थानों से कार्यवाही करते हुए कुल 11 अभियुक्तों (08 पुरुष व 03 महिलाएँ) को शांति भंग करने पर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सिटी मजिस्ट्रेट फिरोजाबाद के समक्ष पेश किया। गिरफ्तार अभियुक्तो में शिवम पुत्र नेमीचन्द, अशोक पुत्र मातादीन उर्फ फौरन सिंह, नेमीचन्द पुत्र मातादीन उर्फ फौरन सिंह व अन्य रहे।