छत्तीसगढ़ राज्य सहित कोंडागांव जिले में भी पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश ने जन जीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। नवरात्र के पर्व के दौरान व्यापारियों को भी काफी आशा रहती है, पर क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश ने व्यापारियों की चिंता बढ़ा दी है। आज बुधवार को कोंडागांव नगर में सुबह और दोपहर को हुई बारिश के चलते तापमान में काफी गिरावट आ गई है।