कन्नौज सदर विधायक व राज्यमंत्री असीम अरुण कन्नौज नगर में आयोजित गणेश महोत्सव में पहुंचे किए पांडाल दर्शन दरअसल आपको बताते चलें तो कन्नौज सदर विधायक व राज्यमंत्री असीम अरुण गुरुवार को कन्नौज दौरे पर थे और पूरे दिन उनके अलग अलग जगह तमाम कार्यक्रम थे जिसके बाद गुरुवार की शाम करीब 8 बजे वह कन्नौज नगर के आयोजित गणेश महोत्सव में पहुंचे और पांडाल के दर्शन किए ।