मुंगावली में सनातन आयोजन प्रबंधन समिति ने नवरात्र महोत्सव की झांकियों का चयन कर सर्वसम्मति से पुरस्कृत किया। समिति सदस्यों ने मंगलवार को शाम सात बजे बताया कि झांकियों की स्वच्छता, साजसज्जा, मूर्तियों का स्वरूप और प्रसाद वितरण को आधार मानकर निर्णय लिया गया। अदालत परिसर की झांकी को प्रथम पुरस्कार मिला, जबकि महाकाली झांकी समिति को दूसरा।