बहराइच जिले में मूर्तिहा पुलिस ने एक बड़े ट्रैक्टर स्कैम का भंडाफोड़ किया है। जिसमें 3 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने किराए पर ट्रैक्टर लेकर दूसरे जनपदों में बेचने का काम किया था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 7 नए ट्रैक्टर बरामद किए हैं, जिनकी कीमत लगभग 60 लाख रुपये बताई जा रही है। अपर पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी।