घरौंडा में चोरों ने केनरा बैंक के एटीएम को तोड़ दिया। गनीमत रही कि आरोपी एटीएम में रखे कैश तक नहीं पहुंच पाए। एक एटीएम यूजर ने एटीएम के हालातों को देखकर डायल-112 को कॉल किया। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया। आज एफएसएल की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।