गोड्डा जिला में कल डहरे करम का आयोजन किया जाएगा। गोड्डा जिले में प्रत्येक वर्ष के भांति किस वर्ष भी डहरे कर्म का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है इसकी जानकारी दीपक महतो के द्वारा मंगलवार के 4:00 बजे अशोक स्तंभ गोड्डा में दिया गया, रंगमटीया से शुरूआत किया जाएगा वहीं गोड्डा कॉलेज वीरेंद्र महतो स्मारक स्थल में कार्यक्रम को समाप्त किया जाएगा