मंगलवार सुबह 6:00 नर्मदा के ऊपरी कछार में हो रही अच्छी बारिश के चलते हमारे बांध लबालब हो रहे हैं तवा बांध और होशंगाबाद के हंडिया से छोड़े जा रहे हैं पानी के कारण इंदिरा सागर बांध का जलस्तर बड़ा है जिसके चलते इंदिरा सागर बांध के 12 गेट आधा आधा मिनट तक खोलकर 1488 क्यूबेक्स पानी छोड़ना शुरू किया गया