योगापट्टी प्रखंड क्षेत्र के चौमुखा पंचायत के वार्ड नंबर 14 मे रविवार के सुबह करीब आठ बजे नलकूप के पानी गिरने के कारण दो पटिदारों मे जमकर मारपीट हो गई। दोनों पक्षों से एक -एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। मारपीट में चौमुखा पंचायत के मूरत चौधरी और कली चौधरी के बिच नल कुप के पानी गिराने को लेकर मारपीट हो गई।