थाना क्षेत्र अंतर्गत कुरमा के समीप शनिवार की दोपहर करीब एक बजे सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार जख्मी हो गया. जख्मी बाइक सवार को आनन फानन में स्थानीय लोगों द्वारा टोटो से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धोरैया भेजा गया.जख्मी बाइक सवार की पहचान धोरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत जयपुर गांव निवासी मिसबाउल हक के रूप में हुई.