ऊना जिले में भारी बारिश से मंगलवार को करीब 14.43 करोड़ का नुकसान आंका गया, जबकि सोमवार को 5.55 करोड़ की क्षति दर्ज हुई थी। जिले में 35 सड़कों पर यातायात बाधित है और निजी संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचा है, जिसमें तीन मवेशियों की मौत भी शामिल है। एडीसी महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है और राहत-बचाव कार्य जारी हैं।