वाराणसी में गंगा और वरुणा एकबार फिर उफान पर है, गंगा का जलस्तर बढ़ने से पलट प्रवाह ने वरुणा का जलस्तर भी बढ़ा दिया है। वाराणसी के दर्जनों रिहायशी कालोनियों में गंगा और वरुणा का पानी घूस गया है। यही वजह है कि हजारों परिवार इसमें फंस गया है। गुरुवार को बाढ़ का दंश झेल रहे लोगों ने अपनी परेशानी बताई।