नारनौंद पुलिस थाने में तैनात मुख्य सिपाही सन्दीप ने बताया कि गश्त पड़ताल के दौरान एक व्यक्ति को एक मोटर स्टार्टर, एक स्प्रे की टंकी, 20 फुट बिजली की तार, एक प्लास एक पेचकस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजेश पुत्र ओम प्रकाश वासी कोथ कला के रुप में हुई है।