नीमच के रोडवेज बस स्टैंड पर शुक्रवार को एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी, जिसके बाद कैंट थाने से सहायक उप निरीक्षक रमेश मौर्य मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई हैं।