भाजपा नेता और पालन ब्लॉक प्रमुख अनुराग सिंह सोनू ने कहा कि PDA की बिटिया को न्याय हम दिलाएंगे इसके लिए मुझे कितनी भी परेशानियां क्यों न उठानी पड़े चाहे मुझ पर फर्जी मुकदमे क्यों न लग जाए सपा सिर्फ PDA की बात करती है लेकिन न्याय दिलाने की जब बात आती है तो सर्वप्रथम वह जाति विशेष का ध्यान देती है बिटिया परेशान है सपा जिलाध्यक्ष आरोपी को संरक्षण दे रहे हैं