टिहरी जिले के विकासखंड जौनपुर के अंतर्गत पापरा मैदान की रोड़ 1 साल से अवरुद्ध होने से थत्यूड की रौनक गायब थी। जिसमें राजनीतिक ,धार्मिक, खेल प्रतियोगिताएं ,पार्किंग व अनेक कार्यक्रम आयोजित होते थे। लोकसभा चुनाव को देखते हुए टिहरी गढ़वाल के जिलाधिकारी के द्वारा इस मैदान की सड़क का पूर्व की भांति यथावत पुनर्निर्माण करने से थत्यूड में पुनः रौनक लौट आई हैं।