खानपुर कस्बे में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संगठन द्वारा आज रविवार को शाम 5 के लगभग जय घोष के साथ कस्बे के विभिन्न मार्गो से होते हुए विशाल पथ संचलन निकाला गया।पथ संचलन कस्बे के कृषि उपज मंडी परिसर से प्रारंभ हुआ जिसका समापन पंचायत समिति परिसर में हुआ।सभी स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में जय घोष के साथ कदमताल करते हुए नजर आए।वही कस्बा केसरिया रंग की पताकाओं से सजा हुआ था ।