खैरथल पुलिस ने शातिर वाहन चोर रमीज उर्फ बहरा को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से चुराया हुआ हाइवा डंपर बरामद कर लिया है।उसके अन्य साथियों की तलाश और पूछताछ की जा रही है। खैरथल थाना अधिकारी राकेश कुमार ने शुक्रवार शाम 7 बजे बताया की 8 सितंबर को नागौर के नानूराम ने हाईवे डंपर चोरी होने का मामला दर्ज करवाया था पुलिस ने मुखबीरो की सूचना पर बदमाशों को पकड़ा है।