पुलिस की तो बात छोड़ो अब चोरों को भगवान का भी डर नहीं गुरुवार शाम 5:00 बजे राम मंदिर बरवई खेडा के पुजारी कैलाश बैरागी से मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात अज्ञात चोर राम मंदिर बरवई खेडा मंदिर के लोहे के चैनल गेट पर लगा ताला तोड़करभगवान राम लक्ष्मण व सीताजी की मुर्तीयो के चांदी के तीन मुकुट एक सोने के मोतीयो की माला व पैंडल चोरी कर ले गए