कृषि विभाग के टीम के द्वारा सोमवार को कोण्डागांव के निजी संस्था पूजा कन्स्ट्रक्शन,उन्नत कृषि बीज केन्द्र,सुहाने एग्रो इंडिया प्रालिमि कोण्डागांव एवं बड़ेकनेरा के गौतम कृषि केन्द्र,बघेल कृषि केन्द्र के संस्थाओं का औचक निरीक्षण किया गया। बड़ेकनेरा केे बघेल कृषि केन्द्र के प्रोपराईटर जेल में होने से संस्था को बंद कर दिया गया है एवं कार्यवाही किया जा रहा है।