लखनऊ में डीसीपी उत्तरी की क्राइम टीम/सर्विलांस टीम व बीकेटी थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चैन स्नैचिंग की दो बड़ी घटनाओं का खुलासा किया है। पुलिस ने मामपुर बाना कट किसान पथ पर घेराबंदी कर शातिर अभियुक्त सलमान पुत्र स्व. अबरार अहमद (निवासी सदरौना, थाना पारा, लखनऊ) को गिरफ्तार किया।